
श्री वैद्यनाथ ज्योतिषिक परामर्श केंद्र,भोपाल। दैनिक राशिफल ----- -20 -09 -2018
मेष राशी - किसी शोक सन्देश का अंदेशा है,आत्मा में बोझ बना रहेगा, मन व्यथित रहेगा। आलोचना से बचें।
वृषराशी - कार्य क्षेत्र में अभद्र व्यवहार से शत्रु बनेगे,स्थान परिवर्तन के योग बन रहे है,दिनचर्या बाधित होगी।भगवन गणेश जी की पूजा करें।
मिथुन राशी - विद्या के क्षेत्र में अग्रणी रहेगे,पुरुस्कारों की प्राप्ति होगी,अपनों में बीच मान बढेगा।शांत चित्त रहे.
कर्क राशी - अपने किये वायदों पर कायम रहे,उन्नति होगी,मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।दही का दान करे।
सिंह राशी - महिलाओं को विशेष सावधानियां रखना होगी,अग्नि से जलने का भय है,शारीरघात होगा । हल्दी का दान करे.
कन्या राशी - आर्थिक उन्नति के संयोग है,व्यापर में ध्यान देना जरुरी है,रोजगार/व्यापार में लापरवाही बरतने से नुकसान होगा।माँ लक्ष्मी के दर्शन करें।
तुला राशी - प्रगति के अवसर मिलेगे,योजनाओं का लाभ मिलेंगा,अपनी बतों को गुप्त रखे,सफल होगे। शिवजी का पूजन करे।
वृश्चिक राशी - स्तिथि में सुधार करना हितकर होगा,घर-परिवार में सबका सम्मान करें,भाइयो से सहयोग मिलेगा। बन्दर को रोटी खिलाये।
धनु राशी - चंचल चित के कारण चर्चा में रहेंगे,आम लोग भरोषा कम करेंगे,मजाकिया स्वाभाव से नुकसान होगा। पक्षियों को दाना डाले।
मकार राशी - परेशानियों का निराकरण होगा,शत्रु वर्ग शिथिल पड़ेगा,प्रक्रम का दिखावा करना होगा।
कन्या को द्रव्य का दान करे।
कुम्भ राशी - कामयाबी के रास्तें बन रहे है,अधिकारयों से सहयोग मिलेगा,अधिकारीयों को पटाकर रखे। शिव पंचाक्षरी मंत्र का पाठ करे।
मीन राशी - धन की वृद्धि होगी,अनायास संयोग से लाभ अर्जित होगा,आत्मा पुलकित होगी। अवसर को पहचाने।
पाठको की राय